आखिर क्यों बंद हो गई Ola S1 की बिक्री जाने

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने Ola SI की बिक्री बंद कर दी है. कंपनी ने इसे वेबसाइट से हटा दिया है.

2021 में ओला ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से सफर शुरू किया था. हालांकि, अब आपको इसे खरीदने का मौका नहीं मिलेगा.

ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर SI Air की एंट्री से पहले SI की विदाई हो गई. अब केवल Ola Sl Pro और Sl Air की बिक्री होगी.

फिलहाल, ये पता नहीं चला कि कंपनी ने SI की बिक्री क्यों बंद की है. ऐसा लगता है कि कंपनी ज्यादा महंगे Sl Pro को बढ़ावा देना चाहती है.

इसके अलावा कंपनी का फोकस ऑल न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola sl Air पर है. कंपनी इसके प्रोडक्शन को बढ़ावा देना चाहेगी.

ओला नई इलेक्ट्रिक बाइक के डेवलपमेंट पर काम कर रही है. कंपनी ने Ola Sl Air की पर्चेज विंडो भी खोली है.