WhatsApp के नये बदलाव के कारन 65 लाख भारतीयों का अकाउंट हुआ बंद, जाने वजह

बंद किए लाखों अकाउंट WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट में बताया है कि उसने करीब 64 लाख भारतीय के अकाउंट बंद कर दिए हैं. बताते चलें का भारत में ऑनलाइन स्कैम की संख्या में तेजी देखी है. इसमें वॉट्सऐप एक हॉटस्पॉट है.

बढ़ते स्कैम के बीच आयो फैसला ने भारत में ऑनलाइन स्कैम के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ा फैसला लियalt दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने भारत में कुल 65,08,000 अकाउंट को बैन कर दिया है.

मई में मिली हैं इतनी शिकायत WhatsApp ने अपनी मई 2023 की यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. वॉट्सऐप को मई महीने के दौरान 3,912 ग्रेविनेंस रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.

मई में मिली हैं इतनी शिकायत WhatsApp ने अपनी मई 2023 की यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. वॉट्सऐप को मई महीने के दौरान 3,912 ग्रेविनेंस रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.

मई शिकायतों पर एक्शन मई महीने के दौरान रिसीव हुई कंप्लेंट में से 297 अकाउंट पर एक्शन लिया जा चुका है.

पुरानी रिपोर्ट्स पर भी एक्शन दरअसल, वॉट्सऐप किसी भी अकाउंट पर एक्शन लेने के लिए पूर्व निर्धारित दिशानिर्देश और प्रोसेस फॉलो करता है. सभी चरण पूरे होने के बाद फैसला लिया जाता है.