Infinix Zero 30 5G इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च,
जाने क्या है खास
Infinix Zero 30 5G फोन को लेकर पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।
Learn more
कंपनी द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में फोन दो कलर शेप में दिखाया गया है जो Gold और Blue कलर के हैं।
एक फोन का बैक पैनल जहां ग्लॉसी स्टार लाइट शेप में दिखाया गया है, वहीं दूसरे में वेव पैटर्न पर बना प्रतीत हो रहा है।
इनके बैक पैनल के उपरी ओर स्कवायर शेप का रियर कैमरा सेटअप लगा है जो पैनल से हल्का उपर की ओर उठा हुआ है।
रियर कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर
दिए गए हैं जिनमें दो सेंसर बड़े साईज के हैं तथा एक सेंसर की शेप छोटी है।
इस सेटअप में एलईडी लाइट भी मौजूद है तथा सेटअप के ठीक साईड में वर्टिकल शेप में OIS Ultra Clear Lens लिखा गया है।
Learn more