iPhone 14 सीरीज जाने फीचर्स और कीमत

इस बार कंपनी ने यहां छोटी स्क्रीन वाले Mini वर्ज़न की जगह Plus वर्ज़न दिया है, जिसमें आपको Pro Max जितनी 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले थोड़े किफ़ायती दामों में मिल सकती है।

साथ ही इस बार दोनों Pro वैरिएंट में आपको Dynamic island (डायनामिक आइलैंड) फ़ीचर मिलता है

जो नोटिफिकेशन दिखाने, अलर्ट देने या अन्य किसी चीज़ को बताने के लिए पॉप-अप देता है। इस बार इनमें वाइड नौच नहीं है

जो कि काफी बड़ा बदलाव है। साथ ही सभी स्मार्टफोनों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फ़ीचर भी है

जिससे आप किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है, से भी सैटेलाइट की मदद से इमरजेंसी कॉलिंग कर पाएंगे।

फोनों में Photogenic Engine और Pro Raw फीचरों के साथ कैमरे भी और बेहतर हैं। Pro वैरिएंट में 6.1-इंच और 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है,