ये फोन iPhone 13 है या Gionee G13 Pro एकदम मिलता जुलता

एपल आईफोन दुनियाभर में पॉपुलर हैं। ये काफी महंगे होते हैं जिस वजह से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते।

बाजार में हूबहू आईफोन 13 की तरह दिखने वाले फोन मौजूद हैं। इनका लुक एकदम असली आईफोन जैसा होता है।

इस फोन में 6.26 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो कि नॉच के साथ आती है।

ये डिस्प्ले एचडी प्लस रेज्योलूशन के साथ आती है। इस फोन में फेस अनकॉल फीचर तो है मगर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।

इस फोन का कैमरा डिजाइन भी हूबहू आईफोन 13 की तरह है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

Gionee G13 Pro में वॉल्यूम रॉकर और लाल रंग का पावर बटन दिया गया है।

इसमें 3,5000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन HarmonyOS पर काम करता है।