फ्री दे रहा हैं Jio ये सर्विस Google को नहीं देना पैसा
फोन हो या फिर कम्प्यूटर एक निश्चित वक्त के बाद दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको स्टोरेज की समस्या हो जाती है. पहले गूगल हर अकाउंट के साथ फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता था.
आप गूगल ड्राइव पर तमाम फोटोज, वीडियो और दूसरे डिटेल्स सेव कर सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने इस स्पेस को सीमित कर दिया है. यूजर्स को अब सिर्फ 15GB का ही स्टोरेज फ्री मिलता है.
स्टोरेज फुल होने के बाद आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन बचते हैं. एक तो एडिशनल स्टोरेज खरीदने का और दूसरा एक्सटर्नल स्टोरेज जैसे- हार्ड डिस्क या माइक्रो SD कार्ड खरीदना.
दोनों ही परिस्थिति में आपको अतिरिक्त पैसे | खर्च करने होते हैं. हालांकि, आप चाहें तो 15GB तक एडिशनल क्लाउड स्पेस फ्री में हासिल कर सकते हैं.
दरअसल, जियो अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ Jio Cloud का फ्री एक्सेस देती है. ये ऐक्सेस 5GB तक ही फ्री होता है. अगर आप इस ऐप को किसी दोस्त को रेफर करते हैं, तो आपको 10GB का एडिशनल स्टोरेज फ्री मिलेगा.
इस तरह से आप फ्री में 15GB क्लाउड स्टोरेज हासिल कर सकते हैं. Jio Cloud को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
या फिर आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट Jiocloud.com पर जा सकते हैं. यहां आपको लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा, जिसे आप अपने पर्सनल जियो नंबर से लॉगइन कर सकते हैं.
आपको अपना फोन नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा. OTP एंटर करते ही आपका अकाउंट लॉगइन हो जाएगा.
यहां आपको फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स समेत तमाम ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां आप अपनी फोटोज और वीडियो को अपलोड करके सिक्योर रख सकते हैं.