जानें ज्योति मौर्य के SDM बनने
तक का सफर
SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. आइये जानते हैं ज्योति के अफसर बनने तक का सफर.
Learn more
शादी के समय ज्योति ग्रेजुएशन कर रही थीं और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया.
पति आलोक मौर्य ने ग्रेजुएशन पूरा होती है उन्हें प्रयागराज में UPPSC की कोचिंग कराई.
ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं, इसलिए साल 2015 में PCS में 16वीं रैंक के साथ चयन हो गया.
ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था.
कई जिलों में SDM रहने के बाद वह वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में GM के पद पर तैनात हैं.
Learn more