अब कम पैसे में वंदे भारत का मजा!
जानिए कैसे
रेल मंत्रालय जल्द ही वंदे भारत की तर्ज पर वंदे साधारण ट्रेन'या 'वंदे अंत्योदय' ट्रेन चलाएगा.
Learn more
इस ट्रेन में AC की सुविधा तो नहीं मिलेगी, लेकिन स्पीड वंदे भारत की तरह ही होगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ऑटोमेटिक है, लेकिन वंदे साधारण लोको के जरिए चलेगी.
इस ट्रेन में 2 सेकेंड लगेज के साथ-साथ दिव्यांग-फ्रेंडली कोच की सुविधा भी मिलेगी.
साथ ही ये ट्रेन 12 सेकेंड क्लास 3- टीयर स्लीपर कोच, 8 सेकेंड क्लास अनरिजर्व कोच से लैस होगी.
इस ट्रेन के इंजन चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) में बन रहे हैं.
ट्रेन के डिब्बे रेलवे की एकमात्र कोच फैक्ट्री इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ISF) में बनाए जाएंगे.
इस ट्रेन का प्रोटोटाइप अक्टूबर तक तैयार होने की उम्मीद है.
Learn more