ऐसे ठगते हैं पेट्रोल पंप वाले,
रहे सावधान
पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं।
Learn more
पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां इस तरह की हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है।
100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं।
पंप पर पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है।
पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें।
पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरना शुरू कर देते हैं और मीटर पर जीरो देखने का समय ही नहीं देते।
Learn more