1TB मॉडल स्टोरेज वाला फोन फीचर्स जानकर दंग रह जायेंगे

Samsung ने अपने नए फोल्डेबल अभी पिछले महीने जुलाई में ही लॉन्च किये हैं। Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5, दोनों को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च किया गया है।

इनमें डिज़ाइन में काफी बारीक बदलाव हैं और Flip 5 में अबकी बार 1.9 इंच से बढ़ाकर 3.4-इंच की कवर डिस्प्ले काफी सुर्खियां बटोर रही है।

इसके अलावा इस बार कंपनी ने वॉटरड्रॉप स्टाइल हिन्ज दी है, जिससे बीच में आने वाली खली जगह या गैप भी ख़त्म हो गया है

Flip 4 में हिन्ज के कारण जो एक लाइन बन जाती थी, वो अब Flip 5 में नज़र नहीं आ रही है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 में 6.7-इंच की मुख्य डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।