iPhone की कॉपी है ये
फोन!
हूबहू iPhone 14 प्रो की तरह दिखने वाले इस फोन का नाम LeEco S1 Pro है।
Learn more
खास बात ये है कि इस फोन की कीमत 11 हजार रुपये के करीब है।
ये फोन साल की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था। फोन का लुक एकदम असली वाले आईफोन से मिलता है।
कैमरा डिजाइन भी एकदम iPhone 14 प्रो की तरह है। पहली नजर में देखने पर कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा कि ये नकली आईफोन है।
इस फोन में रियर कैमरा 13MP का है तो फ्रंट कैमरा 5MP का है।
LeEco S1 Pro 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Learn more