OnePlus की कॉपी कर रहा है ये फोन

Oppo ने अपना K11 फोन चीन के बाजार में उतार दिया है.

यह फोन दिखने में OnePlus Nord CE 3 5G जैसा है.

बड़ी खासियत ये कि ये 26 मिनट में फुल चार्ज होता है. चार्जर 100W का है.

500 निट्स तक ब्राइटनेस है, मतलब धूप में भी क्लीयर दिखता है.

सेल्फी के जमाने में कंपनी ने फ्रंट कैमरा 16MP का दिया है.

रियर कैमरा सेटअप में Sony कंपनी का लेंस लगाया गया है.