Vivo V29e फीचर्स जानकर हैरान हो जायेंगे 

वीवो ने पहले ही अपने टीजर के माध्यम से V29e की संभावित कीमत की जानकारी दे दी है।

कंपनी का कहना है कि Vivo V29e 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच सबसे पतली 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा।

वहीं, स्मार्टफोन के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो वेरिएंट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

 प्रोसेसर : वीवो वी29ई स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 सीरीज़ का आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

मैमोरी : बताया जा रहा है कि यह वीवो फोन एक से अधिक मैमोरी वेरिंएट्स में मार्केट में एंट्री लेगा। मोबाइल के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V29e को 4,600एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं लीक की मानें तो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।